टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। IPL 2023 में विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है। 5 मैचों में 220 रन बनाकर विराट कोहली ऑरेंज कैप के रेस में छठे स्थान पर हैं। कोहली का प्रदर्शन भले ही बेहतरीन रहा है, परंतु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। 5 मैचों में दो जीत के साथ वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।
बतौर बल्लेबाज विराट के लिए पिछले कुछ महीने काफी बेहतर गुजरे हैं। परंतु उससे पहले का दौर उनके लिए एक बुरे सपने के समान था। उस दौरान विराट कोहली फार्म में नहीं थे और उनके बल्ले से रन निकलना दूभर हो गया था। अपने मुश्किल दौर को लेकर विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल फॉर्म अच्छा न होने की वजह से विराट क्रिकेट छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे।
अब क्रिकेट छोड़ दूंगा
जियोसिनेमा पर हाल ही में रॉबिन उथप्पा से बातचीत करते हुए विराट कोहली ने बताया कि, पिछले वर्ष एशिया कप से पहले इंटरनेशनल दौरे पर मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात थी कि मैं सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार था। क्योंकि एशिया कप में जाने से पहले मैंने सोच लिया था कि मैं जब वापस जाऊंगा और खेलूंगा तो हो सकता है कि यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में मेरा आखिरी महीना हो।
इस दौरान विराट ने इस बात का भी खुलासा किया कि, बुरे वक्त में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बहुत साथ दिया और उन्हें मोटिवेट किया। विराट बताते हैं कि, अनुष्का शर्मा इतने सालों से हमारे साथ हैं और वह ये समझती हैं कि किसी भी पब्लिक फिगर को प्रेसर संभालने के लिए क्या करना चाहिए। यदि वह मुश्किल वक्त में मुझे अकेला छोड़ देती तो मैं काफी अहंकारी बन जाता और मेरे भीतर अधिक चिड़चिड़ापन आ जाता। परंतु उन्होंने मुझे विनम्र बनाया। जिस कारण मैं वापसी कर सका।