अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिछले कुछ समय से दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने और उसकी मौत की खबरें मीडिया में चल रही हैं। इसको लेकर अभी तक किसी भी तरीके की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परन्तु यदि दाऊद इब्राहिम की मौत हो गई है, तो इससे सुखद खबर भारत के लिए कुछ भी नहीं हो सकता। मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम ने जुर्म की दुनिया में एक ऐसा काला अध्याय जोड़ा है। जो शायद ही कभी मिटाया जा सकेगा। परंतु क्या आपको पता है? एक बार ऐसा भी मौका आया था जब दाऊद अब्राहिम भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में घुस गया था। चौंकिए मत यह घटना बिल्कुल सच्ची है।
साल 1987 का वक्त था, वनडे वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव के साथ पूरी भारतीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में थी। उसी वक्त एक मैच के दौरान शारजाह में दाऊद इब्राहिम टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसा गया था। जिसके बाद टीम इंडिया के दिलेर कप्तान कपिल देव ने उसे बाहर का रास्ता दिखाया था। इस घटना की पुष्टि खुद पूर्व कप्तान कर चुके हैं।
कपिल देव कर चुके हैं पुष्टि
भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने एक बार इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा था कि,”हां मुझे याद है कि शारजाह के एक मैच के दौरान एक शख्स हम लोगों के ड्रेसिंग रूम में आ गया था। वह खिलाड़ियों से बात करना चाहता था। परंतु मैंने उसे तुरंत बाहर चले जाने के लिए कहा। क्योंकि बाहर के लोगों को ड्रेसिंग रूम में आने की अनुमति नहीं दी जाती है। उसने मेरी बात सुनी और बिना कुछ कहे ड्रेसिंग रूम से बाहर चला गया। बाद में किसी ने मुझे बताया कि यह मुंबई का एक तस्कर था, जिसका नाम दाऊद इब्राहिम था। इसके अलावा कुछ और नहीं हुआ।”
मैच जीतने पर टोयोटा कार देने का मिला था ऑफर
पूर्व कप्तान कपिल देव के अलावा उनके साथी खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि, ड्रेसिंग रूम में घुसे दाऊद ने भारतीय टीम को टोयोटा कार देने का ऑफर दिया था। जिस टीम इंडिया ने ठुकरा दिया था। दिलीप के मुताबिक, “अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने कहा था कि, अगर तुम लोग यह टूर्नामेंट जीत जाते हो तो मैं तुम सबको एक टोयोटा कार दूंगा। परंतु पूरी टीम की तरफ से उसका यह ऑफर अस्वीकार कर दिया गया था।”