Homeफीचर्डजब Team India के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंडरवर्ल्ड का डॉन दाऊद,...

संबंधित खबरें

जब Team India के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंडरवर्ल्ड का डॉन दाऊद, विश्व विजेता कप्तान ने सरेआम भगाया…

अंडरवर्ल्ड के मशहूर डॉन दाऊद इब्राहिम के आतंक से शायद ही कोई भारतीय वाकिफ न हो। मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम ने जुर्म की दुनिया में एक ऐसा काला अध्याय जोड़ा है। जो शायद ही कभी मिट सके। परंतु क्या आपको पता है? एक बार ऐसा भी मौका आया था जब दाऊद अब्राहिम भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में घुस गया था।1987 का वक्त था, पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव के साथ पूरी भारतीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में थी। उसी वक्त एक मैच के दौरान शारजाह में दाऊद इब्राहिम टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसा था। जिसे कपिल देव ने बाहर का रास्ता दिखाया था।

विश्वविजेता कप्तान ने खुद किया खुलासा

1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव ने एक इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा था कि,”हां मुझे याद है कि शारजाह के एक मैच के दौरान एक शख्स हम लोगों के ड्रेसिंग रूम में आ गया था। वह खिलाड़ियों से बात करना चाहता था। परंतु मैंने उसे तुरंत बाहर चले जाने के लिए कहा। क्योंकि बाहर के लोगों को ड्रेसिंग रूम में आने की अनुमति नहीं दी जाती है। उसने मेरी बात सुनी और बिना कुछ कहे ड्रेसिंग रूम से बाहर चला गया। बाद में किसी ने मुझे बताया कि यह मुंबई का एक तस्कर था जिसका नाम दाऊद इब्राहिम था। इसके अलावा कुछ और नहीं हुआ।”

टोयोटा कार देने का आया था ऑफर

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के साथी खिलाड़ी ने दिलीप वेंगसरकर ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि, ड्रेसिंग रूम में घुसे दाऊद ने भारतीय टीम को टोयोटा कार देने का ऑफर दिया था। दिलीप के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने कहा था कि, अगर तुम लोग यह टूर्नामेंट जीत जाते हो तो मैं तुम सबको एक टोयोटा कार दूंगा। परंतु पूरी टीम की तरफ से उसका यह ऑफर अस्वीकार कर दिया गया था। टोयोटा कार के ऑफर को लेकर कपिल देव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि, मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था, अगर दिलीप ऐसा कह रहे हैं तो वह मुझसे ज्यादा जानते होंगे।

पूर्व BCCI सचिव ने अपने बुक में किया घटना का जिक्र

BCCI के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने अपनी किताब ‘आई इज देयर-मेमोयर्स ऑफ ए क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर’ में बाकायदा इस घटना का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी पुस्तक में कार ऑफर का जिक्र करते हुए लिखा कि, “अगर भारतीय टीम यहां चैंपियन बनती है तो मैं अधिकारियों सहित टीम के सभी मेंबर को भारत में उनके दरवाजे पर एक टोयोटा कार भेंट करूंगा।”परंतु दुर्भाग्यवश भारत यह टूर्नामेंट नहीं जीत सका। बाद में हम सबको पता चला कि ड्रेसिंग रूम में घुसा वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड का डॉन दाऊद इब्राहिम था। जिसने 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट जैसी दुर्दांत घटना की पटकथा लिखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय