HomeIPL2023'बच्चों को क्या छक्के मार रहा मुझे सिक्स मार कर दिखा….,' जब...

संबंधित खबरें

‘बच्चों को क्या छक्के मार रहा मुझे सिक्स मार कर दिखा….,’ जब तेंदुलकर ने निकाल दी पाकिस्तानी गेंदबाज की हेकड़ी

24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से जुड़े अनेक किस्से और कहानियां प्रसिद्ध है।एक ऐसी ही कहानी आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं।यह उस समय की बात है। जब सचिन तेंदुलकर महज 16 साल के थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण ही किया था। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच पेशावर में एक फ्रेंडली मुकाबला खेला जा रहा था। मुकाबला भले ही फ्रेंडली था परंतु दोनों टीमें एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी थी। ऐसे में खिलाड़ियों के बीच एक-दूसरे को चैलेंज करने और उकसाने की प्रक्रिया भी चल रही थी। उसी दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बीच एक ऐसी घटना घटी थी जिसे आज भी याद किया जाता है।

अब्दुल कादिर ने सचिन को उकसाया

उस मुकाबले के दौरान 16 वर्षीय नन्हे सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मुस्ताक अहमद के ओवर में 2 छक्के जड़ दिए थे। एक छोटे से खिलाड़ी द्वारा 2 छक्के जड़े जाने के बाद पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर को गुस्सा आ गया और उन्होंने तेंदुलकर को चैलेंज कर दिया। कादिर ने सचिन तेंदुलकर से कहा कि,”बच्चों को क्या छक्के मार रहा है अगर तेरे अंदर दम है तो मुझे सिक्स मार कर दिखा”

अब्दुल कादिर की यह बात सुनकर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अपनी जुबान से जवाब देना उचित नहीं समझा। परंतु उन्होंने अपने बल्ले से उस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद अगले ओवर में अब्दुल कादिर गेंदबाजी करने आए तो उन्हें सचिन तेंदुलकर ने 4 छक्के जड़ दिए। गौर करने वाली बात यह रही कि इस दौरान तेंदुलकर ने अब्दुल कादिर की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के मारे। इस घटना के बाद अब्दुल कादिर 16 वर्षीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैन हो गए थे।

कादिर ने बजाई तालियां

सचिन तेंदुलकर ने जब अब्दुल कादिर की गेंदो पर छक्के जड़े तो वह युवा बल्लेबाज के फैन बन गए। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर को प्रोत्साहित करते हुए उनकी अच्छी बैटिंग पर तालियां भी बजाई। इस घटना ने नवनिहाल सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत में पहचान दिलाने में बड़ा रोल प्ले किया। उसके बाद से सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह शतकों के शतकवीर बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय