HomeUncategorized'जब अश्विन को लगा कि अब नहीं खेल पाऊंगा….', दिग्गज स्पिनर ने...

संबंधित खबरें

‘जब अश्विन को लगा कि अब नहीं खेल पाऊंगा….’, दिग्गज स्पिनर ने किया सनसनीखेज खुलासा

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर आर अश्विन ने अभी हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अश्विन ने बताया है कि कुछ महीने पहले उन्हें घुटनों में चोट लगी थी। जिस कारण उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनका टेस्ट करियर अब खत्म हो जाएगा। इसको लेकर उन्होंने अपनी पत्नी पृथ्वी नारायणन से कह भी दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज उनका आखिरी सीरीज हो सकता है। रविचंद्रन अश्विन ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, मैंने जितना भी क्रिकेट खेला है। मुझे उस पर गर्व है। अश्विन ने कहा कि जैसे-जैसे आप अनुभवी होते हैं। आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। क्योंकि युवा खिलाड़ी आप को बदलने को मजबूर कर देते हैं।

युवा खिलाड़ियों से मिलती है चुनौती

आर अश्विन ने बताया कि, “मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है। उस पर मुझे गर्व होता है। सिर्फ विकटों या रनों के कारण नहीं बल्कि मैं कितनी बार खुद को बदलने में कामयाब रहा हूं। एक चीज जो वास्तव में क्रिकेटरों को बूढ़ा होने पर परेशान करने लगती है। वह असुरक्षा है। परंतु मेरे लिए जब क्रिकेटर बड़े हो जाते हैं और जब वह अनुभवी हो जाते हैं। तो आप किसी चीज को इतना मजबूती के साथ पकड़ना चाहते हैं कि आप अपना करियर समाप्त कर लेते हैं।”

टेस्ट करियर छोड़ने का आया विचार

द इंडियन एक्सप्रेस को आर अश्विन ने बताया कि, “जब वह बांग्लादेश दौरे से लौटे थे तो उस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि, आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज उनका आखिरी सीरीज होगा। अश्विन ने बताया कि, जब मैं बांग्लादेश से वापस आया तो मैंने अपनी पत्नी से बोला कि आस्ट्रेलिया सीरीज मेरी आखिरी टेस्ट सीरीज बन सकती है। ऐसा इसलिए मैंने कहा क्योंकि मेरे घुटने में कुछ समस्या थी। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो मेरा घुटना थोड़ा सा मुड़ जा रहा था। इस वजह से मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय