Homeफीचर्डIndia VS Pakistan Test कब और कहाँ होगा ? क्या इस...

संबंधित खबरें

India VS Pakistan Test कब और कहाँ होगा ? क्या इस देश में संभव होगा High Voltage मुक़ाबला?

भारत पाकिस्तान 2 चीर प्रतिद्वदी टीमें। जैसे कि अंग्रेज़ी में कहते है ‘The Greatest Rivalry’। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ज़्यादातर मुक़बालो ने व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। हाल ही में हुए T-20 वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले ने व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़े थे। इस बात को हर देश भली भांति जनता है की अगर उसने भारत पाकिस्तान का मुकाबला अपने देश में करवाया तो उसपर पैसों की बौछार होगी। और इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए एक देश ने 15 साल बाद भारत और पाकिस्तान को अपने देश में टेस्ट मैच खेलने का न्योता दिया है। आखिर किस देश ने दी 2 चीर प्रतिद्वदी टीमों को अपने देश में खेलने का न्योता दिया? कैसे संभव है India VS Pakistan Test मैच? आइए जानते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 15 साल बाद फिर टेस्ट मैच खेला जा सकता है। मेलबर्न के एतिहासिक मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान टेस्ट मैच खेलते नज़र आ सकतें है। बताते चलें अक्तूबर में भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 World Cup का मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था। इस मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी और रिकॉर्ड 90,293 दर्शकों ने यह मैच देखा था। और शायद इसी वजह से MCG का संचालन करने वाले Melbourne Cricket Club और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर अनऔपचारिक पूछताछ की।
बताते चलें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन MCC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने रेडियो पर बोलते हुए, ये दिलचस्प खुलासा किया।

स्टुअर्ट फॉक्स के इस खुलासे से 2 सवाल उठते हैं। कैसे संभव है India VS Pakistan Test मैच?, Australia क्यों कराना चाहती है ये High Voltage मुक़ाबला?

कैसे संभव है India VS Pakistan Test मैच?

फॉक्स ने कहा, “बिल्कुल। एमसीजी में लगातार तीन (टेस्ट) शानदार होंगे। हर बार इसमें खचाखच दर्शक होंगे। हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है। हालांकि, हमें यह भी पता है कि यह काफी मुश्किल है। उम्मीद है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के साथ इस पर बात करता रहेगा और इसके लिए जोर देता रहेगा। जब आप दुनिया भर के कुछ स्टेडियमों को खाली देखते हैं, तो मुझे लगता है कि दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेल का जश्न बेहतर होगा।”

Australia क्यों कराना चाहती है ये High Voltage मुक़ाबला?

फॉक्स ने आगे कहा, “मैंने एमसीजी में कभी ऐसा कुछ नहीं देखा, भारत-पाकिस्तान मैच का माहौल कुछ और था। मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। हर गेंद के बाद शोर अभूतपूर्व था और परिवार और बच्चे और हर कोई इसका आनंद ले रहा था। मुझे लगता है कि अगर हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम सभी संस्कृतियों को पूरा करते हैं, तो हमें अगले साल उस पाकिस्तानी समुदाय में टैप करना होगा। हम उन्हें यहां चाहते हैं और पहले दिन पूरा स्टेडियम भरा होना शानदार होगा।”

आपके हिसाब से क्या ये भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होना चाहिए या नहीं? अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताएं। आइए जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय