ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, कुछ समय पहले द.अफ्रीका से हुए टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम में ईशान का नाम शामिल था। हालांकि उन्होंने मानसिक थकान का कारण बताते हुए उस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया और फिर वह दुबई में एक पार्टी में दिखाई दिए जिसके चलते भारतीय सिलेक्टर उनसे काफी नाराज हो गए और उन्हें अब इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैंचों की टेस्ट श्रृंखला में भी शामिल नहीं किया गया।
ईशान ने नहीं मानी राहुल द्रविड़ की बात
हालांकि, अगले महीने IPL-2024 का आयोजन होने जा रहा है, इसमें ईशान किशन की खेलने की मंशा थी। वहीं कुछ समय पहले उनके कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें IPL खेलने से पहले अपने राज्य झारखंड के लिए रणजी खेलने की सलाह दी, लेकिन ईशान ने कोच की इस सलाह को भी नजर अंदाज कर दिया और रणजी में शामिल नहीं हुए।
BCCI के आदेश को भी किया नजर-अंदाज
पिछले दिनों BCCI के सचिव जय शाह का IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों की मंशा को लेकर एक बयान आया था कि जो खिलाड़ी इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं और फिट हैं वह IPL खेलने से पहले घरेलू मैच रणजी ट्राफी खेलेंगे, क्योंकि इससे रणजी का महत्व भी बड़ जाएगा। अग जो खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो उसको IPL में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि जय शाह ने किसी विशेष खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया।
IPL खेलने का छोड़ा आखिरी मौका
अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार ईशान किशन ने रणजी का आखिरी चरण भी छोड़ दिया है। जिसके चलते अब यह IPl भी नहीं खेल पाएंग और न ही इन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री मिलने वाली है। ईशान के इस हैरत अंगेज निर्णय को देखते हुए अब इनका क्रिकेट भविष्य काफी खतरे में दिखाई देता नजर आर रहा है, क्योंकि अब टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री भी होने लगी है और इन डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का शुरूआती पर्फोर्मेंश भी काफी शानदार देखने को मिल रहा है।
भारतीय टीम में हुई तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री
यहां देखा जाए तो इंग्लैंड से हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम में ध्रुव जुरैल और सरफराज खान ने डेब्यू किया है और इनका शुरूआती पर्फोर्मेंश काफी शानदार देखने को मिला, यहां अगर देखा जाए तो ईशान के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है, 1-रजत पाटीदार, 2-सरफराज खान, 3-ध्रुव जुरैल।