Homeफीचर्ड41 साल के जेम्स एंडरसन की टेस्ट क्रिकेट में क्या जरूरत? पत्रकार...

संबंधित खबरें

41 साल के जेम्स एंडरसन की टेस्ट क्रिकेट में क्या जरूरत? पत्रकार के सवाल पर बेन स्टोक्स ने दिया करारा जवाब

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की इस सीरीज में अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें आस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। यदि इंग्लैंड को इस सीरीज में वापसी करनी है तो उसे पांचवें मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि वह ऐसा करने में असफल रहती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम यह सीरीज 3-1 अपने नाम कर लेगी। एशेज सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बेन स्टोक्स खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने अनुभवी तेज गेंदबाज का साथ देते हुए नजर आए हैं।

दरअसल मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स से एक मीडिया कर्मी ने सवाल पूछा कि रविवार को जेम्स एंडरसन 41 साल के हो जाएंगे, उनका कहना है कि इस सीरीज के बाद भी वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। क्या आप भी चाहते हैं कि उन्हें टीम का हिस्सा बनाए रखा जाए? पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए बेन स्टोक्स ने कहा(मजाकिया अंदाज में) कि, हां तो पत्रकार महोदय मैं आपसे पूछता हूं क्यों और कब तक आप उनके साथ बने रहेंगे?

बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, “जेम्स एंडरसन एक क्वालिटी गेंदबाज हैं, जाहिर तौर पर उनका प्रभाव इस सीरीज में नहीं रहा है। वह उस प्रकार से विकेट नहीं ले पाए जैसा वह चाहते थे। परंतु वह एक क्वालिटी गेंदबाज हैं और अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।”

“जिम्मी(जेम्स एंडरसन) कि इस समय थोड़ी सी आलोचना हो रही है परंतु जब जो रूट रन नहीं बनाते हैं तो आप उनके टीम में बने रहने पर सवाल नहीं करते यह ऐसा कुछ ही है। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के महान तेज गेंदबाज है, वह अभी भी उतने ही अच्छे दिखते हैं जैसे कि 2 साल पहले गेंदबाजी किया करते थे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय