भारतीय क्रिकेट के त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का रोमांच जोरों पर है। IPL 2023 में अब तक कुल 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं। परन्तु दिलचस्प बात यह है कि अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाई है। इस सीजन में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 438 रन बनाए हैं। जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.53 का रहा है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 128.65 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 20 से भी कम है। इस सीजन विराट के बल्ले से भले ही रन निकले हैं। परंतु मॉडर्न क्रिकेट के हिसाब से उनका स्ट्राइक रेट नाकाफी है।
वहीं दूसरी तरफ इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के T20 भविष्य को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री का मानना है कि IPL 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह जैसे युवा क्रिकेटरों को अब भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में जगह देनी चाहिए।
रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि, “T20 इंटरनेशनल में युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करने देना चाहिए। सिलेक्टर्स को अभी से उन्हें तैयार करना होगा।” रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं। दुनिया जानती है कि यह दोनों कैसे खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि IPL के इन स्टार खिलाड़ियों को T20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिले जबकि विराट और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को वनडे और टेस्ट के लिए फ्रेश रखा जाए।”
आपको बता दें,अगले वर्ष ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। जिसको लेकर BCCI ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले वर्ष टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद BCCI ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी थी। उसके बाद से आराम देने के नाम पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20 क्रिकेट से दूर रखा जा रहा है।