Homeफीचर्डIPL ने ये क्या किया ? Team India में बटवारा करा दिया

संबंधित खबरें

IPL ने ये क्या किया ? Team India में बटवारा करा दिया

भारत में इस वक़्त IPL का खुमार अपने शुमार पर है। क्रिकेट के इस मेले के ख़त्म होने के बाद, 7 जून से इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम में बटवारा हो गया है। और टीम 3 हिस्सों में बट गयी है। इसके पीछे की वजह है IPL, कैसे आइए आपको बताते हैं…

टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप मतलब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जाना है। किस्मत ने दूसरी बार भारत का साथ दिया है क्योंकी पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वो साल था 2021 और दौर बदल गया है टीम बदल गयी और कप्तान भी। इस ट्राफी को जीतने के लिए इस रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गयी है।

इस फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम 3 फेज़ में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। क्योंकी IPL की वजह से इंग्लैंड के लिए रवाना होने के प्लान्स में बदलाव हो रहें हैं।

  • पहला बैच 23 मई को इंग्लैंड जाएगा, इस बैच में कोच और स्टाफ होंगे
  • दूसरा बैच IPL के दूसरे प्लेऑफ के बाद जाएगा
  • तीसरा और आखिरी बैच 30 मई को भारत से लंदन के लिए रवाना होगा, इस बैच में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं
    “7 से 11 जून के बीच होगा WTC का फाइनल मुकाबला”
    “WTC के फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन रिज़र्व डे भी रखा गया है”

2021 में WTC के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड से मिली हार के बाद अब भारतीय टीम की नज़र इस बार टेस्ट का बादशाह बन्ने पर होगी।

आपको बता दें, “इंग्लैंड पहुँचने के बाद भारतीय टीम एक प्रैक्टिस मैच भी खेल सकती है”

यभी बताते चलें कि, “केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर चोट के कारण WTC का फाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे। केएल राहुल की जगह ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की जगह रहाणे को भारतीय टीम में शामिल किया गया।”

आइये नज़र डालते उन शेरों पर जो WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ढेर करके टेस्ट का ताज भारत के सर सजाने जा रहें हैं…भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है…

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन

वहीं “स्टैंडबाई” खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें
रुतुराज गायकवाड़
सूर्यकुमार यादव
मुकेश कुमार
का नाम शामिल है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय