बुधवार शाम बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेले गए IPL 2023 के 36वें मुकाबले में मेजबान टीम को 21 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिए जाने पर केकेआर की टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय(56 रन 29गेंद) के शानदार अर्धशतक और कप्तान नितीश राणा के 48 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम कप्तान विराट कोहली के 54 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद 179 रन ही बना सकी और उसे 21 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।
हार के बाद विराट का बयान
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने कहा कि, “सच कहूं तो हमने इस मुकाबले को उन्हें सौंप दिया। इस मैच को हम हारने लायक नहीं थे। हमने उन्हें जीत सौंप दी। निश्चित रूप से हमने मानक के अनुरूप खेल नहीं खेला और अगर खेल पर नजर डालें तो पता चलता है कि हम कई मौकों का फायदा नहीं उठा सके। जिस वजह से हम लोगों ने 25 से 30 रन अधिक गंवाए।”
प्लेऑफ के लिए जीत जरूरी
मैच के बाद विराट कोहली ने इस बात पर भी जोर दिया कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी है। विराट ने कहा कि, “लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने विकेट गंवा दिए। अब हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है न कि सॉफ्ट प्ले देने की। हमें पता है कि कैसे वापसी करनी है। हम परेशान नहीं हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कुछ मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत है।’
बताते चलें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंकों के बदौलत वह अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।