Homeworld cup 2023'आजकल क्या फूंक रहे हैं, दिमाग जगह पर नहीं…', हसन रजा पर...

संबंधित खबरें

‘आजकल क्या फूंक रहे हैं, दिमाग जगह पर नहीं…’, हसन रजा पर बुरी तरह भड़के वसीम अकरम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अभी तक कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। टीम इंडिया ने इस मेगा इवेंट में अबतक 7 मुकाबले खेले हैं, जहां उसने अपने प्रत्येक मैच में जीत दर्ज की है। जिसके चलते 14 अंकों के साथ वह अंक तालिका में प्रथम पायदान पर है। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत की ना सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी भी अव्वल दर्जे की रही है। यहां तक की भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऐसी खतरनाक गेंदबाजी की है,कि उसके चलते श्रीलंका की टीम 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 19.4 ओवर में 55 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के इस असाधारण प्रदर्शन को बहुत से पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं।

भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट का शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा को पसंद नहीं आया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर अनाप-शनाप टिप्पणी करते हुए अजीबो-गरीब आरोप लगाए थे।हसन रजा की इस टिप्पणी पर पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भड़क उठे हैं।

दरअसल हसन रजा का कहना है कि, जब भारत बल्लेबाजी करता है, तो पिच अलग होती है। और गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिलता है। लेकिन उसी पिच पर जब भारत गेंदबाजी करता है तो स्विंग मिलने लगती है। इसको आधार बनाकर एक कार्यक्रम में उन्होंने ICC पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “वे भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दे रहे हैं। भारत की गेंदबाजी के दौरान वे गेंद को बदल दे रहे हैं।” हसन रजा के इस बयान पर पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उन्हें लताड़ लगाई है।

हसन रजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वसीम अकरम ने कहा कि,‘मैं जानना चाहता हूं कि वे आज-कल क्या फूंक रहे हैं?मुझे भी चाहिए। क्योंकि उनका दिमाग जगह पर नहीं है। उन्हें ये मजाक लगता है। बेइज्जती अपनी तो करानी ही करानी है, हमारी तो मत कराओ।ये बहुत आसान चीज है। अंपायर मैच से पहले आता है। उसके पास 12 गेंदों का एक डिब्बा होता है। पहले गेंदबाजी करनी वाली टीम दो गेंद पिक करती है और अंपायर उसे अपने पास रखता है।”

वसीम अकरम ने आगे कहा कि,”वो आठ गेंदों को दूसरी ड्रेसिंग रूम में लेकर जाता है। बैटिंग करनी वाली टीम भी दो गेंद पिक करती है। ये गेंद अंपायर अपने पास रख लेता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय