Homeindvswiवनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्कॉवड का किया ऐलान, देखिए...

संबंधित खबरें

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्कॉवड का किया ऐलान, देखिए किस-किस को मिली जगह?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है। पांचवें दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की दरकार थी। परंतु लगातार बारिश होने के कारण पांचवे दिन का खेल नहीं हो सका जिसके चलते टीम इंडिया ने 2-0 के बजाय 1-0 पर यह टेस्ट सीरीज समाप्त की। टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अब वनडे सीरीज का बिगुल बज चुका है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में पावर हिटिंग बल्लेबाज सिमरन हिटमायर और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को जगह दी है। इसके अलावा चोट से वापस लौटे तेज गेंदबाज जेसन सील्स और लेग स्पिनर यानिक कारिया को भी शामिल किया गया है।

टीम के ऐलान के वक्त चयनकर्ता का बयान

15 सदस्यीय स्क्वॉड के ऐलान के साथ जारी बयान में वेस्टइंडीज टीम के सिलेक्टर्स ने कहा कि”ओशेन तेज गेंदबाज हैं और नई गेंद से संभावित विकेट लेने वाला गेंदबाज है। सिमरन की बल्लेबाजी खासतौर से मीडिल ऑर्डर में बहुत अच्छा स्कोर टीम को प्रदान कर सकती है। वह एक बेहतर फिनिशर है।”

बताते चलें कि, भारत के खिलाफ एक दिवसीय मैच खेलने जा रही वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। वेस्टइंडीज की टीम ने जिंबाब्वे में आयोजित क्वालीफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, परंतु उन्हें वहां निराशा हाथ लगी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज वनडे टीम:

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय