Homeबड़ी खबरें‘रोने-धोने वाली मीडिया……’, सुनील गावस्कर ने मीडिया पर बोला तीखा हमला

संबंधित खबरें

‘रोने-धोने वाली मीडिया……’, सुनील गावस्कर ने मीडिया पर बोला तीखा हमला

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौट आई है। उसे अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जो आगामी 11 से 17 जनवरी के दौरान खेला जाएगा। अफगानिस्तान, भारत के सामने कोई बड़ा चैलेंज नही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी। इसलिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का ध्यान भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 सीरीज पर न होकर, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। जो आगामी 25 जनवरी से खेला जाना है।

टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इंग्लिश टीम 22 जनवरी को भारत पहुंचेगी, उससे पहले वह UAE में भारतीय स्पिनरों का सामना करने लिए एक शिविर का आयोजन करेंगे। ताकि वे टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनरों को अच्छे से फेस कर सकें। आमूमन भारत की मेजबानी में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान यह देखा जाता है कि, विदेशी टीमें स्पिन फ्रेंडली विकेट का रोना-रोना लगती हैं, जिसके बाद इंटरनेशल क्रिकेट में बवाल मच जाता है, इस बार भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसा देखने को मिले, उससे पहले ही टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मोर्चा संभाल लिया है।

सुनील गावस्कर ने मेहमानों के आगमन से पहले ही उनपर बड़ा हमला बोला है। सनी ने इंग्लिश मीडिया को ‘खेल में सबसे बड़ी रोना-धोने वाली मीडिया’ की संज्ञा दी है। जिसके चलते टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही उसको लेकर रोमांच बढ़ गया है।

सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा कि, ‘इस तरह के बहाने कि, क्यूरेटर ने इसे गलत बनाया, SENA देशों की खासियत है। यह तीसरे देश के अंपायरों के आने से पहले की बात है, जहां उनके अंपायरों के फैसलों को ‘मानवीय त्रुटि’ के रूप में माफ कर दिया जाता था, जबकि हमारे अंपायर धोखेबाज और उनको लेकर ‘दिल्ली बुचर्स’ और ऐसी सभी अपमानजनक हेडलाइन्स थीं।’

सनी ने आगे लिखा कि, “लगभग तीन सप्ताह में एक और टेस्ट सीरीज उस देश के साथ शुरू होगी, जिसके पास खेल की सबसे बड़ी रोने-धोने वाली मीडिया है। अगर कुछ भी उनकी टीम के अनुकूल नहीं होगा, तो उसकी आलोचना करेंगे और आरोप लगाएंगे।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय