Homeफीचर्ड'हम यह मुकाबला त‌भी हार गए थे जब…', WTC के फाइनल में...

संबंधित खबरें

‘हम यह मुकाबला त‌भी हार गए थे जब…’, WTC के फाइनल में मिली की हार के बाद वीरू और युवी का ट्वीट हुआ वायरल!

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को 209 रनों की मिली शर्मनाक हार के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद कोई भी ICC ट्रॉफी न जीत पाने के कारण आज टीम इंडिया सवालों के घेरे में है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को इस स्वर्णिम जीत की बधाई दी है। इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर सवाल भी खड़ा किया है।

वीरेंद्र सहवाग की प्रतिक्रिया

वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट कर भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा रविचंद्रन अश्विन को मुकाबले से बाहर रखने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने ICC का कोई भी इवेंट जीतने के लिए बेहतर मानसिकता और दृष्टिकोण की जरूरत को महत्व दिया है।वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए लिखा कि,”WTC Final जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई। वे योग्य विजेता हैं। भारत ने मानसिक रूप से इस मुकाबले को तभी गंवा दिया था, जब उन्होंने बाएं हाथ के लम्बे बल्लेबाजी आक्रमण के खिलाफ अश्विन को बाहर करने का फैसला किया। साथ ही शीर्ष क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। चैंपियनशिप जीतने के लिए बेहतर मानसिकता और दृष्टिकोण की जरूरत होती है।”

https://twitter.com/virendersehwag/status/1667925514944905240?s=20

युवराज का ट्वीट

वीरेंद्र सहवाग के अलावा युवराज सिंह ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, WTC का फाइनल जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! उन्होंने खेल के सभी विभागों में हमें मात दी। अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ को मध्य क्रम में रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा। तुरंत व्यक्तिगत रूप से ट्रेविस हेड की पारी मेरे लिए अद्भुत और सनसनीखेज था।

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1667869942845435904?s=20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय