28 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम भारत के हैदराबाद पहुंची। जहां भारतीय फैंस के द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का तहेदिल से स्वागत किया गया।भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय प्रशंसकों के द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ है।भारत में मिले इस स्वागत सत्कार से पाकिस्तानी खिलाड़ी गदगद हैं।कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर मेहमान नवाजी के लिए भारतीय फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है।
दरअसल पाकिस्तान के आगमन पर कप्तान बाबर आजम समेत टीम के सभी खिलाड़ियों को शॉल पहनकर आवभगत किया गया था। भारत आगमन पर मिले प्यार और स्नेह से पाकिस्तानी खिलाड़ी अत्यंत प्रसन्नचित नजर आए, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की भारत में मिले स्नेह को लेकर मौखिक प्रतिक्रिया आई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए एक वीडियो में मोहम्मद रिजवान ने कहा कि,”जब हम हैदराबाद आए तो भीड़ का स्वागत देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए। ऐसा लगा जैसे हम कराची या लाहौर में हैं।जब भी हम दुनिया में कहीं भी भारतीय लोगों से मिलते हैं, तो वे हमेशा हमारा स्वागत करते हैं और हमसे अच्छी तरह से बात करते हैं।”
Hear from @iMRizwanPak as he discusses the #NZvPAK warm-up match and playing in India 🗣️#CWC23 | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/hoEWE1Pp1z
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2023
बताते चलें कि,पाकिस्तान ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेला था। जिसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब उसे दूसरा वार्म अप मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। जहां उसकी नजरें वापसी पर होंगी।
फिलहाल पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। जबकि वह 10 अक्टूबर को अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका का भी सामना इसी मैदान पर करेगा। इस तरीके से पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदराबाद में लंबा समय गुजारने वाले हैं।