वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने के बाद जहां कप्तान हार्दिक पांड्या खेल की दृष्टि से बेहद प्रसन्न हैं, वहीं उन्होंने सुविधाओं को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की जमकर आलोचना की है। तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार अर्धशतक बनाकर 200 रनों के बड़े अंतर से अपनी टीम को जीत दिलाने वाले वाले हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्रिकेट वेस्टइंडीज से अपनी नाराजगी जाहिर की। हार्दिक पांड्या से डेरेन गंगा ने जब यह सवाल किया कि ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी की सुविधाएं आपको कैसी लगी? इस पर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को आड़े हाथ ले लिया।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “यह हमारे द्वारा क्रिकेट खेले गए कुछ बेहतरीन मैदानों में से एक है। जब अगली बार हम वेस्टइंडीज आएंगे तो मैं आशा करता हूं कि चीजें और बेहतर हो सकती हैं। जिसमें ट्रैवल करने से लेकर चीजों को संभालने तक की बातें शामिल है। पिछले साल जब हम वेस्टइंडीज दौरे पर आए थे तब भी कुछ चीजें हुई थीं।”
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, जब कोई टीम दौरा करें तो यह सुनिश्चित करें कि यहां कम से कम बुनियादी चीजें हों। हम किसी लग्जरी की मांग नहीं कर रहे हैं। परंतु कुछ बुनियादी सुविधाएं आवश्यक होती हैं। जिसके बाद यहां आकर क्रिकेट खेलने में काफी मजा आएगा।
बताते चलें कि, भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी। उसके बाद अब वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया ढेर सारे प्रयोग करती हुई नजर आई। जिसके चलते उसे बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में हार का भी सामना करना पड़ा। हालांकि ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने हिसाब-किताब बराबर कर लिया। टेस्ट, वनडे के बाद अब T20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होने जा रहा है। पांच मैचों का यह टी-20 सीरीज 13 अगस्त तक खेला जाएगा। जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस प्रकार प्रदर्शन करती है।