आज शाम 9 बजे से बर्मिंघम में भारत और पकिस्तान चैंपियंस टीमो के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जोकि बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस दौरान दोनों टीमों के सभी सीनियर खिलाड़ी मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमें यहां तक काफी जद्दोजहद करके आई हैं, सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया तो वहीं पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची। अब देखना है कि दोनों चैंपियंस टीमों में से इस बार वर्ल्ड चैंपियन कौन सी टीम बनती है।
दोनों टीमों में हैं, विश्व के ये टॉप चैंपियंस खिलाड़ी
जी हां, ये मुकाबला दोनों देशों के अनुभवी और चैंपियंस खिलाड़ियों के बीच होने जा रहा है जहां टीम इंडिया में इसफान पठान और यूसुफ पठान जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं पाक टीम में सोहेल खान, शाहीन अफरीदी और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी है। ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर मुकाबले का रुख आसानी से बदल सकते हैं और इस टूर्नामेंट में भी इन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया है। साथ ही भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में रॉबिन उथप्पा और हरभजन सिंह ने काफी अहम योगदान दिया है, इस मुकाबले में भज्जी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ प्रतिपक्ष टीम में शामिल सोहेल खान, शाहीन अफरीदी और शोएब मलिक ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।
कहां देखें WCL Final मुकाबला
आप इस भारत और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियंस फाइनल के रोमांचक मुकाबले को देखना चांहते हैं तो आज समय से शाम 9 बजे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल खोल लीजिएगा। जहां पर इसका लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। अगर आपके पास टीवी की व्यवस्था नहीं है और आप अपने मोबाइल स्मार्ट फोन पर इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं तो आपको फैन कोड ऐप पर जाना होगा, जहां आपको पूरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीम देखने को मिलेगी।
देखें दोनों टीमों का वर्ल्ड लीजेंड्स 2024 का फुल स्क्वॉड
भारत चैंपियंस टीम: युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, गुरकीरत सिंह मान, आरपी सिंह
पाकिस्तान चैंपियंस टीम: यूनिस खान (कप्तान), तनवीर अहमद, आमिर यमीन, कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, मिस्बाह-उल-हक, वहाब रियाज, सोहेल खान, सईद अजमल, उमर अकमल, सोहेल तनवीर, यासिर अराफात, मोहम्मद हफीज, तौफीक उमर।
आ