वायाकॉम-18 ने आगामी 5 वर्षों के लिए महिला और पुरुष दोनों IPL के लीग का मीडिया राइट्स अपने नाम कर लिया है। इसके लिए वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये BCCI को देने का वादा किया है। वायाकॉम के पास साल 2023-27 तक के IPL का मीडिया अधिकार सुरक्षित है।इस दौरान वायाकॉम-18 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपये अदा करेगा।इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जयशाह ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से दी, जयशाह ने लिखा, “बधाई हो@viacom18 के माध्यम से महिलाओं की जीत के लिए@आईपीएल
मीडिया अधिकार में आपके विश्वास के लिए धन्यवाद!BCCI को वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये देने का वादा किया है, जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा है।”
ऐतिहासिक जनादेश बताया
BCCI के सचिव जयशाह ने एक-दूसरे ट्वीट में वायाकॉम-18 के साथ हुए इस करार को ऐतिहासिक बताया है, उन्होंने लिखा कि,भुगतान इक्विटी के बाद, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक जनादेश है। यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। सचमुच एक नया सवेरा है।”
आपको बता दें वायाकॉम-18 ने पुरुष IPL के साथ महिला IPL के मीडिया राइट्स को खरीदते हुए प्रति मैच समान पैसे देने का वादा किया है। जो भारत में पुरुषों एवं महिलाओं की समानता तथा समान अवसर की भावना को बल देता है।