HomeUncategorizedWorld Cup 2023 के लिए वसीम जाफर ने किया टीम इंडिया का...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 के लिए वसीम जाफर ने किया टीम इंडिया का ऐलान, देखिए किस-किस को मिली जगह?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच भी 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही संपन्न होगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी भी करीब 2 महीने से अधिक का समय बाकी है। परंतु उससे पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है। वर्ल्ड कप खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में ऐसे कौन से क्रिकेटर होंगे जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा? इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चुनाव किया है।

वसीम जाफर ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में तीन सलामी बल्लेबाजों को जगह दी है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा,शुभमन गिल के साथ शिखर धवन को भी अपने पसंदीदा स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी है। वसीम जाफर ने श्रेयस अय्यर, तथा संजू सैमसन को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

स्पिन विभाग पर अधिक जोर

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि,”मेरे तीन ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और शिखर धवन होंगे। भले ही शिखर धवन को नहीं चुना जाएगा, लेकिन मैं उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर रखूंगा।भले ही वह शुरुआत में नहीं खेलते हो, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। उसके बाद जाहिर तौर पर नंबर 3 पर विराट कोहली हैं। श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर, केएल राहुल नंबर 5 पर और हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर। रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव अंतिम एकादश में मेरे तीन स्पिनर होंगे।”

स्पिन विभाग में, जाफर ने रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कलाई से स्पिन कराने वाले जादूगर कुलदीप यादव को चुना है। ये स्पिनर विभिन्न प्रकार के कौशल प्रदान करते हैं और बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, जिससे वे विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

वसीम जाफर की टीम में तेज गेंदबाजी विभाग में दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज या मोहम्मद शमी। को शामिल किया जा सकता है। जाफ़र ने भारत की परिस्थितियों को देखते हुए,ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के फिट होने पर अधिक जोर दिया है। यदि पांड्या अपना पूरा कोटा गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं, तो पावर-हिटिंग बल्लेबाज के रूप में उनकी उपस्थिति अभी भी टीम के लिए बहुत महत्व रखती है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए वसीम जाफर की पसंदीदा स्क्वॉड:

रोहित शर्मा,शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय