Homeफीचर्डक्या माँ की गंभीर हालत की वजह से ENG के खिलाफ पहले...

संबंधित खबरें

क्या माँ की गंभीर हालत की वजह से ENG के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर हुए Virat Kohli? भाई Vikas Kohli ने बताई पूरी सच्चाई

क्या माँ की गंभीर हालत की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच से विराट कोहली ने अपना नाम वापस लिया था? क्या विराट कोहली की माँ की तबियत सच में काफी ज्यादा ख़राब है?

Well जबसे, विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेलने का फैसला लिया। तबसे, कई तरह के कयास लगने लग गए कि आखिर इसकी वजह क्या है? हालांकि न तो विराट कोहली और न ही टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली के इस फैसले की पीछे की वजह बताई। बस इतना कहा गया कि विराट कोहली निजी कारणों से पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। अब कारण नीजी था तो विराट कोहली उसे पब्लिकली क्यों बताएंगे? उस उस बात का ढिंढोरा पीटेंगे? क्या उनकी जिंदगी..उनकी खुद की नहीं है? क्यों हर किसी को उनकी जिंदगी में घुसना है? उनके नीजी जीवन की सारी बातें जाननी है?

हद तो तब हो गयी जब खबरें आने लग गयी कि, विराट कोहली की मां की तबीयत ठीक न होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच से विराट कोहली ने अपना नाम वापस लिया था।

विराट कोहली के भाई ने सच्चाई बताई
लेकिन, हम आपको बता दें कि, यह खबरें, यह बातें, बिलकुल झूठ और बेबुनियाद हैं। ऐसा हम नहीं ऐसा खुद विराट कोहली के भाई विकास कोहली कह रहे हैं। विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ऐसी खबरों को बिलकुल झूठ और बेबुनियाद बताया है।

विराट कोहली के भाई ने पोस्ट शेयर कर लिखा..
विकास कोहली ने लिखा है, “सभी को नमस्कार। मैंने देखा है कि हमारी मम्मी की तबीयत को लेकर फेक न्यूज चल रही हैं। मैं एक बार साफ कर देना चाहता हूं कि हमारी मां बिलकुल फिट एंड फाइन हैं। और साथ ही मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा और मीडिया से भी, कि इस तरह की कोई भी खबर बिना पूरी जानकारी के न फैलाएं।”

क्या एक सेलेबिटी होने की वजह से यह सबकुछ झलना पड़ता है? कोई अगर अपने फायदे के लिए, अपने मनोरंजन के लिए अगर आपकी माँ के बारें ऐसी खबरें फैलाए तो क्या आप चुप रह पाएंगे? क्या विराट कोहली की तरह सबकुछ सह पाएंगे? सच में देश का सबसे बड़ा क्रिकेटर होने की वजह से विराट कोहली को बहुत बड़ी कीमत अदा करनी पड़ रही है। विराट कोहली से हम बस यही कहना चाहेंगे, Stay Strong और ऐसे फालतू लोगों की फालतू बातों पर ध्यान मत दीजिएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय