पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 33 गेंदों का सामना करते हुए शानदार आर्धशतक जड़ा। यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने नाबाद रहते हुए 34 गेंदों पर 52 रन जड़े हैं। ईशान किशन ने पिछले टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। परंतु पहले मैच में पारी घोषित होने के कारण वह केवल 1 रन ही बना सके थे। दूसरे टेस्ट मैच में ईशान किशन ने पहली पारी में 25 रन बनाए थे,जबकि दूसरी पारी में उन्हें विराट कोहली से ऊपर भेजा गया, जिसको उन्होंने भुनाते हुए अर्धशतक जड़ दिया।
ईशान किशन और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं।इस मुकाबले में वह अब 289 रन पीछे है। ईशान किशन के इस पारी के दौरान एक खास चीज देखने को मिली। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की दूसरी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। परंतु इस दौरान उन्होंने जिस तरीके से एक हाथ से असाधारण छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उससे ऋषभ पंत की यादें ताजा हो गई। ऋषभ पंत भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। कार एक्सीडेंट से पहले जब वह भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते थे तो उस दौरान कई मर्तबा ऐसा देखा गया है कि बल्ला उनके हाथ से छूट गया है, फिर भी गेंद बाउंड्री पार हो गई है। इस दौरान एक और दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
दरअसल ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक जड़कर जैसे ही जश्न मनाने के लिए अपना बैट आगे बढ़ाया। उस पर ‘RP 17’ लिखा देखा गया। जिसके बाद यह पुष्टि हुई कि वह इस टेस्ट मैच में अपने साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले से खेल रहे थे। बताते चलें कि, दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के चलते भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। जिसके चलते भारतीय टीम एक बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में जुटी है। उसी विकल्प की भरपाई के लिए इस समय ईशान किशन को टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जा रहा है।