कल 1 जून को बांगलादेश और भारत के मध्य न्यूयॉर्क की सरजमीं पर वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा, इसके लिए टीम इडिया के खिलाड़ियों ने आज जमकर अभ्य़ास किया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा व उपकप्तान हार्दिक पांड्या जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। वहीं इस दौरान सबसे खास बात ये भी देखी गई कि बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी अपनी बल्लेबाजी चमकाने का अवसर दिया गया।
न्यूयॉर्क में तीन घंटे जमकर चला अभ्यास सत्र
प्रेक्टिस सत्र के दौरान सर्वप्रथम ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के पीछे कैचिंग का अभ्यास करते हुए पाया गया और यहां बल्लेबाजी के दौरान टी20 फार्मेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सबसे पहले मौका दिया गया फिर इन्होंने यजुबेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को बल्ला थमाया, यहां इन दोनों गेंदबाजों ने काफी देर तक बल्लेबाजी की।
इन सभी खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
भरतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पाडंया भी अभ्यास सत्र के दौरान अपनी बल्लेबाजी को निखारते हुए नजर आए यहां उन्होंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ काफी लंबे समय तक अभ्यास किया। वहीं टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल ने भी जमकर बल्लेबाजी की और साथ ही रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, शुभमन गिल व अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
Catching drills 🏏@RishabhPant17 focuses on wicket-keeping skills 🧤
extended nets session for @hardikpandya7 😅
Even @Jaspritbumrah93 and @yuzi_chahal fine-tune their batting…👀Our FTB insider #RohanDeshmukh brings you exclusive footage from #TeamIndia‘s nets in New York!… pic.twitter.com/4FbwQsscri
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 31, 2024
देखें टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह मो. सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।