वैसे तो भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी अपने पसंदीदा बैट से ही क्रिकेट खेलते हैं। परंतु कई बार कुछ बल्ले उनके लिए और अधिक खास हो जाते हैं। जैसे कि प्रत्येक बल्लेबाज उस बैट को अपने साथ रखना चाहता है। जिसको लेकर उसने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। जिससे उसने पहला शतक लगाया हो, या फिर जिस बल्ले से बल्लेबाज ने कोई महत्वपूर्ण पारी खेली हो,….। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ऐसे क्रिकेटरों में शामिल हैं जिनके लिए कुछ बैट खास मायने रखता है। वीरेंद्र सहवाग ने उन बल्लो को संभाल कर रखा है। जिनसे उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियां खेली हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने अभी हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कई बैट की तस्वीरें शेयर की है। जिसको लेकर उन्होंने यह बताया है कि किस बैट से उन्होंने कौन सी अहम पारी खेली है। इन सबके बीच वीरू ने अपने एक बैट के खोने की बात कही है। जिससे वह इतिहास रचने से चूक गए थे।
वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर कुछ बैट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बल्ले में दम है-309,319,219,119,254। परंतु प्यारे साथी 293 वाला बैट कहीं खो गया।
मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट तिहरा शतक जड़ते हुए 309 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा तिहरा शतक जड़ा था। तब उन्होंने 319 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 293 रन बना चुके थे। परंतु वह अपना तीसरा तिहरा शतक जड़ने से 7 रन पीछे रह गए।
यदि वीरू ऐसा करने में कामयाब हो जाते तो वह टेस्ट क्रिकेट में तीन तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते। परंतु वह ऐसा नहीं कर सके। अब वीरेंद्र सहवाग का वह बैट भी खो चुका है। जिससे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 293 रनों की करामाती पारी खेली थी।