Homeफीचर्डउड़ीसा ट्रेन हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले बच्चों का अभिभावक...

संबंधित खबरें

उड़ीसा ट्रेन हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले बच्चों का अभिभावक बनेंगे वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा ऐलान

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है कि उनके स्कूल द्वारा इस ट्रेन हादसे में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को मुक्त शिक्षा के साथ रहने और खाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने हादसे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह तस्वीर उन्हें लंबे समय तक परेशान करने वाली है।

काबिले गौर है कि बीते शुक्रवार को एक ट्रेन हादसे में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थी। इन ट्रेनों में बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल है। इसे 21वीं सदी के सबसे बड़े रेल हादसों में से एक बताया जा रहा है। क्योंकि इस दुर्घटना में 288 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि 11 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।

वीरेंद्र सहवाग ने बढ़ाया मदद का हाथ

दिल को झकझोर देने वाले इस हादसे को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”यह तस्वीर मुझे लंबे समय तक परेशान करेगी।दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का ऐलान करता हूं।”

इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने एक और ट्वीट कर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों का बचाव कर रहे फरिश्तों की सराहना की। उन्होंने लिखा कि,”साथ ही उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूं जो बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे हैं और स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले चिकित्सा दल और स्वयंसेवकों को भी। हम उनके साथ हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय