बृहस्पतिवार को खेले गए IPL 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है।आसान से प्रतीत हो रहे मैच को हारने के बाद पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल इस मुकाबले में RCB के कप्तान विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसे चेज करने में पंजाब किंग्स के पसीने छूट गए और टीम के सभी बल्लेबाज 18.2 ओवर में 150 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इस दौरान सलामी बल्लेबाज प्रभ सिमरन सिंह के साथ पारी को संभालने की कोशिश में जुटे कप्तान सैम करन रन आउट होकर पवेलियन लौटे। जिस वजह से वह आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सैम करन को आड़े हाथ लिया है।
दरअसल सैम करन के रन आउट होने के तरीके पर वीरेंद्र सहवाग नाराज नजर आए। उनकी नाराजगी इसलिए भी है क्योंकि वह बतौर बल्लेबाज पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा वह पंजाब किंग्स के कोच भी रह चुके हैं।क्रिकबज से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने करन पर कटाक्ष बोलते हुए कहा कि, “वह एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। 18 करोड़ में आप एक खिलाड़ी को खरीद सकते हैं अनुभव नहीं खरीद सकते। यह खेलने के साथ आता है जब आप कड़ी धूप में खेलते हैं और आपके बाल सफेद हो जाते हैं।”
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि, “हम लोग यह सोचते हैं कि उन्हें हमने 18 करोड़ में खरीद लिया है तो वह मैच जिताएगा। परंतु उसके पास अभी वह अनुभव नहीं है यह खराब रनिंग थी। ऐसे समय में ऐसी रनिंग करने की कोई जरूरत नहीं थी। खासकर जब तुम कप्तान हो तो तुम्हें मैच को अंत तक ले जाना चाहिए।” बताते चलें कि IPL 2023 के लिए पिछले वर्ष 23 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने ऑल राउंडर सैम करन पर बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें 18.50 करोड़ रुपए में अपने स्कॉवड का हिस्सा बनाया था।