Homeफीचर्डविदेशों में खामोश विराट का बल्ला, 5 साल में नहीं आया कोई...

संबंधित खबरें

विदेशों में खामोश विराट का बल्ला, 5 साल में नहीं आया कोई शतक, पूर्व दिग्गज ने किंग कोहली और रहाणे की लगा दी क्लास

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट और वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। चाहे इंडियन प्रीमियर लीग रहा हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विराट कोहली ने पिछले 6 महीने में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। IPL 2023 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए लगातार दो मुकाबलों में शतक जड़ा था। उससे पहले विराट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी सेंचुरी लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर भले ही विराट अपने पुराने लय में वापस आ चुके हैं और उन्होंने 4 साल के शतकों का सूखा खत्म कर दिया है। परंतु विदेशी धरती पर विराट के शतकों का सूखा अभी भी बरकरार है।

विदेशों में लंबे समय से विराट कोहली एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विराट को कटघरे में खड़ा किया है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि, विराट कोहली पिछले 5 वर्षों में विदेशी धरती पर शतक नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा विदेशों में खासकर वेस्टइंडीज में विराट का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है, इसलिए वेस्टइंडीज दौरा उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाला है।

विराट के फॉर्म पर आकाश चोपड़ा का रिएक्शन

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में आकाश चोपड़ा ने कहा कि,” मैं एक दिलचस्प बात बताने जा रहा हूं। दरअसल विराट कोहली पिछले 5 वर्षों में विदेशी धरती पर एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। उन्होंने विदेशी धरती पर साल 2018 में अपना पिछला शतक लगाया था। उसके बाद से वह विदेशों में नदारद नजर आए हैं। ऐसे में यह इंतजार वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में खत्म हो सकती है। विराट कोहली का रिकार्ड बाकी टीमों के खिलाफ काफी अच्छा है। परन्तु वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका रिकार्ड उतना बेहतर नहीं है।”

आकाश ने आगे कहा कि, “वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो ऐसी टीमें (या स्थान)हैं। जिनके खिलाफ खिलाफ विराट के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। इसलिए इस सीरीज में विराट पर अधिक फोकस रहने वाला है।” इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर भी अपनी राय रखी।

अजिंक्य रहाणे की जगह फिक्स नहीं

पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “अजिंक्य रहाणे की कहानी काफी दिलचस्प है। वह पिछले 18 महीने से टीम से बाहर रहते हैं, जिसके बाद उनकी WTC के फाइनल टीम में वापसी होती है जिसमें वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया का उप कप्तान बना दिया जाता है। ऐसे में क्या उनकी जगह सुरक्षित है? बिल्कुल नहीं।”

आकाश ने कहा कि, “इससे पहले वह एक बार और उपकप्तान थे। यह उस समय की बात है जब विराट कोहली भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे। जब वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे तब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इन सभी घटनाक्रमों को देखकर मुझे नहीं लगता कि अजिंक्य रहाणे की जगह टीम इंडिया में अभी भी फिक्स है। इसलिए उन्हें अपनी जगह बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक रन बनाने होंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय