Homeफीचर्ड'वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेकर विराट आप अपनी जान बचाओ…..',...

संबंधित खबरें

‘वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेकर विराट आप अपनी जान बचाओ…..’, ये क्या बोल गए शोएब अख्तर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे से लौट आए हैं। वह इस समय आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे हैं। विराट ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार सेंचुरी लगाई थी। जिसके चलते उनके नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक दर्ज हो गए हैं। वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर(100शतक) से पीछे हैं।34 वर्षीय विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर का मानना है कि,आगामी वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को सीमित ओवर प्रारूप से सन्यास ले लेना चाहिए।ऐसे करने के पीछे की वजह भी पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने बताई है। दरअसल वह विराट कोहली को अगले 6 साल तक क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं।

शोएब अख्तर का बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बोरिया मजूमदार को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि,”अगर मैं होता तो कहता कि यार विराट कोहली यह वर्ल्ड कप खेलकर छोड दे तू, हमें तो तेरी टेस्ट सेंचुरी चाहिए, आपको करने हैं 100शतक। वह इस तरह में सचिन से ज्यादा स्कोर कर लें, आंकड़े बेहतर कर ले। लेकिन जैसे बॉक्सिंग में मोहम्मद अली, मोहम्मद अली है। वैसे जार्डन-जार्डन और सचिन-सचिन रहेगा। आंकड़े विराट कोहली के बेहतर होंगे, मैं विराट से कहूंगा कि आप अपनी जान बचाओ और अपने जिस्म की सेवा करो।”

100 शतक लगाएं विराट

इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी जाने पर भी शोएब अख्तर ने अपना पक्ष रखा है। उनका मानना है कि विराट कोहली की लॉबी चली गई। परंतु अब उनका पूरा फोकस अपने क्रिकेट पर होना चाहिए।शोएब अख्तर ने आगे कहा ‘अल्ला से आशीर्वाद की कमी रह गई और आप को उठा कर बाहर फेंक दिया। आप शर्मिंदा भी होंगे, परेशान भी हुए होंगे कि मेरे खिलाफ क्या लॉबी चल रही है। मगर आपका मेंटल फोकस उठकर अब क्रिकेट पर आ गया। आपने क्रिकेट क्यों शुरू की? बड़े होकर सचिन तेंदुलकर बनूंगा मैं, तो बन गए न आप। तो अब कप्तानी क्या मैटर करेगी। अब ये मैटर करता है कि आप 100 शतक लगाएं। मैं तो यह चाहता हूं कि वो 110-115 शतक लगाएं। मैं चाहता हूं कि विराट कोहली अगले 6 साल क्रिकेट खेलें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय