भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान वनडे क्रिकेट में अपनी 47वीं सेंचुरी लगाई है। ओवरऑल विराट कोहली का यह 77वां इंटरनेशनल शतक था। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में नाबाद 122 रनों की पारी खेलने वाले विराट ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा है। विराट कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 13 हजार रन बनाने के लिए 321 पारियां खेली थी।
किंग कोहली इस समय एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के दहलीज पर हैं। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में कुल 49 शतक लगाए हैं। विराट कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तीन और शतकों की जरूरत है। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर के दौरान 100 इंटरनेशनल शतक लगाए थे। जिससे विराट कोहली अभी 23 शतक दूर है। विराट कोहली के 77वें शतक के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने एक बड़ा बयान दिया है। वकार यूनुस का मानना है कि, विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर जब समाप्त होगा तो उनके खाते में इतनी अधिक शतक होंगे, जिसका लोग अभी अंदाजा नहीं लगा सकते।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में वकार यूनुस ने कहा,”विराट और अन्य खिलाड़ियों, यहां तक कि सचिन तेंदुलकर के बीच भी अंतर है। सचिन तेंदुलकर ने जब अपना वनडे करियर खत्म किया तब उनके नाम वनडे में 49 सेंचुरी थीं। मैं यह वादा कर सकता हूं कि विराट का क्रिकेट करियर खत्म होने में अभी बहुत समय है। जितना कोई सोच सकता है, विराट उससे कहीं ज्यादा सेंचुरी लगाएंगे।”
बताते चलें कि,34 वर्षीय विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 505 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट, वनडे और T20 प्रारूप में विराट ने क्रमशः 29, 47 और 1 शतक लगाए हैं। जहां विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। वही टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में विराट सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं। विराट कोहली ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक लगाया है। जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं।