साल 2023 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का साल है। वर्ल्ड कप वाले इस साल में विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस वर्ष विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6 शतक जड़ा है। जिसमें से 4 शतक वनडे प्रारूप में आएं हैं,जबकि 2 शतक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा है। विराट कोहली शतक लगाने के मामले में लम्बे समय से दूसरे पायदान पर हैं,उन्होने इस वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश के खिलाफ एक सेंचुरी लगाई है। जिसके चलते उनके नाम वनडे क्रिकेट में 48 शतक दर्ज हो गए हैं। विराट वनडे पारूप में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर हैं।सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक जड़ा था।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है,सुनील गावस्कर ने यह बताया है कि आखिर कबतक विराट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस से बातचीत में बताया कि विराट कोहली आगामी 5 नवम्बर तक सचिन तेंदुलकर वनडे शतक के मामले में पीछे छोड़ देगें।
उन्होंने कहा कि, विराट कोहली अपने जन्मदिन के दिन 50वां शतक जड़ते हुए सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ेंगे। कोहली अपना 50वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डंस में पूरा करेंगे। इस उपलब्धि के लिए अपने जन्मदिन से अच्छा मौका और क्या हो सकता है। यह वह जगह होगी जहां आप शतक जमाएंगे और कोलकाता के स्टेडियम में आपको दर्शक खड़े होकर सम्मान देंगे।स्टेडियम तालियों और सीटियों के शोर से गूंज उठेगा।
बताते चलें कि, विराट कोहली मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं ,उन्होंने इस प्रारुप में 286 मैच खेलकर कुल 13437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 58.16 और स्ट्राइक रेट 93.69 का रहा है।विराट ने वनडे पारुप मे कुल 48 शतक और 69 अर्धशतक जमाया है। वहीं ओवरऑल विराट ने क्रिकेट के तीनो प्रारूपों को मिलाकर 78 शतक जड़ा है।