Homeफीचर्डWTC के फाइनल में Virat का विकेट लेने पर मिलेगा इनाम?आखिर ये...

संबंधित खबरें

WTC के फाइनल में Virat का विकेट लेने पर मिलेगा इनाम?आखिर ये क्या बोल गए पोंटिंग

इस समय भारतीय क्रिकेट के त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जोरों पर है। इस सीजन अभी तक कुल 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं। परंतु सभी टीमों के बीच ऐसी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है की अभी तक केवल एक टीम (गुजरात टाइटंस) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आगामी 28 मई को खेला जाना है। उसके 1 सप्ताह के बाद 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी सम्पन्न होना है। उससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। विराट के लिए IPL का यह सीजन काफी अच्छा गुजरा है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बेहतरीन शतक भी लगाया है।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रिकी पोंटिंग का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का विकेट एक इनामी विकेट होगा। चूंकि भारत को फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है ऐसे में पोंटिंग का यह बयान काफी मायने रखता है और इस बात को दर्शाता है कि विराट का क्रीज पर डटे रहना भारतीय टीम के लिए कितना अहम है।

रिकी पोंटिंग का बयान

एक कार्यक्रम के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा कि,”मैं विराट कोहली से करीब एक महीने पहले मिला था। जब हमने आरसीबी के साथ बैंगलोर में मुकाबला खेला था। इस दौरान इन दोनों की काफी बातचीत हुई और उन्होंने बताया कि वह अब अपने बल्लेबाजी को लेकर क्या महसूस कर रहे हैं। विराट अब अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। जिसका परिणाम(SRH के खिलाफ शानदार शतक) भी अब आपको देखने को मिल रहा है। विराट के लिए यह IPL सीजन काफी अच्छा जा रहा है, इसका फायदा उन्हें WTC के फाइनल में भी मिलेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट का विकेट एक इनामी विकेट होगा।

बताते चलें कि विराट कोहली ने IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन उन्होंने कुल 13 मुकाबलों में 44.83 की औसत और 135.86 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए हैं। विराट इस समय ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय