भारत समेत दुनिया भर में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाने का कार्य भले ही कोच करते हों। परंतु किसी भी खिलाड़ी को स्टार बनाने का कॉपीराइट सिर्फ प्रशंसकों के पास है। प्रशंसकों के प्यार ने ढेर सारे क्रिकेटरों को रातो-रात फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचा दिया है। परंतु कई बार प्रशंसक मैच देखने के दौरान मैदान पर ऐसी हरकतें करते हुए नजर आते हैं। जिससे वह खुद सुर्खियों में आ जाते हैं। खिलाड़ियों और उनके निजी जिंदगी को लेकर प्रशंसकों द्वारा की गई हरकतें कई बार सकारात्मक तो कई बार नकारात्मक होती है। एक ऐसा ही मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर सामने आया है।
विराट से पूछा अजीब सवाल?
सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 24वें मुकाबले के दौरान एक नन्हे प्रशंसक ने एक ऐसी हरकत कर दी। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल मैच के दौरान एक छोटे बच्चे ने एक पोस्टर ले रखा था। जिसके माध्यम से वह विराट कोहली की दो वर्षीय बेटी वामिका को डेट पर ले जाने के लिए किंग कोहली से अनुमति मांग रहा था।
छोटे बच्चे की इस हरकत को देख कर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग अलग तरीके से बवाल काटा। कोई इसे क्यूट बच्चे की एक सामान्य हरकत बता रहा था। तो कोई इस घटना को लेकर उस बच्चे के माता-पिता को कोस रहा था। इस मामले को लेकर एक यूजर्स ने लिखा कि, “यह बिल्कुल मजाकिया नहीं है। यह गलत परवरिश का नतीजा है।” तो वहीं दूसरे यूज़र का कहना रहा कि,” इस बच्चे को नहीं पता कि उसके हाथ में क्या पकड़ा दिया गया। इस तरह के माता-पिता के खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए।”
मैच का हाल
सोमवार शाम खेले गए इस मुकाबले में टास हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता दिया जाने पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिस कारण मैच के अंत में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62 रन,33गेंद) और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल(76 रन,36गेंद) के तेजतर्रार अर्धशतक के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी।