भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को ODI और T-20 सीरीज में पटकनी दे डाली है। लंबे वक़्त से स्वदेश में विजय रथ पर सवार भारतीय टीम ने कल न्यूज़ीलैण्ड को चखाई हार। दरअसल अब घर पर भारतीय टीम ने लगातार 25 सीरीज जीत कर इतिहास रच डाला है। कल न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 3 मैचों की T-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने कीविओं के सामने 234 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। जिसका पीछा करने उत्तरी न्यूज़ीलैण्ड की टीम मात्र 66 रन पर ही ढेर हो गयी। युवाओं से भरी भारतीय टीम ने जैसे ही जीत के साथ मैच ख़त्म किया। भारतीय दिग्गजों ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने-अपने युवा हथियारों को चुन लिया है। एक तरफ जहाँ विराट कोहली ने शुभम गिल को अपना हीरो बनाया तो वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और भारत के Mr.360 डिग्री ने भी अपना-अपना हीरो चुन लिया है।
कौन है रन मशीन विराट कोहली, कप्तान हार्दिक पंड्या और भारत के Mr.360 डिग्री के हीरोज़ आइए जानते हैं।
Virat का Hero कौन?
सबसे पहले बात करते हैं रन मशीन के हीरो की तो उन्होंने मैच के ख़त्म होने के बाद ही अपने हीरो का ऐलान कर दिया। उन्होंने शुभमन गिल को अपना हीरो बनाते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट किया। “Sitara, The Future Is Here.”
Pandya ने जीता किसका दिल?
इसके बाद बात आती है कप्तान हार्दिक पंड्या की जिन्होंने अपना हीरो पृथ्वी शॉ को बनाया। न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ट्रॉफी जीतते ही पंड्या ने अपनी दरिया दिली दिखाते हुए एक भी मैच नहीं खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को ट्रॉफी थमाई। पंड्या का ये Gesture लोगो को काफी पसंद आ रहा है। और ऐसा करते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Suryakumar ने किसे बनाया अपना Hero?
और आखिर में अब हम बात करते है भारत के Mr.360 डिग्री सूर्यकुमार यादव की जिन्होंने अपना हीरो यंग 360 डिग्री राहुल त्रिपाठी को बनाया है। सूर्यकुमार ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मैच ख़त्म होने के बाद राहुल त्रिपाठी की जमकर तारीफ की।
अब हम आपसे पूछते हैं कौन था कल के इस शानदार मैच में आपका हीरो। अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।