HomeUncategorizedविराट ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, श्रीलंका के सामने...

संबंधित खबरें

विराट ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, श्रीलंका के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेदों पर 83 तो वहीं सुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली।

इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 87 गेंदों पर जबरदस्त 113 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान विराट ने 12 चौके और एक छक्के लगाए। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से कसुन रजीथा‌‌ ने सर्वाधिक 3 तथा दिलशान मदुशंका,धनंजया डी सिल्वा,चमिका करुणारत्ने,दासुन शनाका ने एक-एक विकेट चटकाए।

विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जमाने के साथ विराट कोहली ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट अब श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्‍यादा शतक बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ यह 9वां शतक है। उससे पहले सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक आठ शतक लगाया था।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय