क्रिकेट में कौन बनेगा ‘एशिया का बॉस’, इस चीज की तलाश के लिए एशिया कप 2023 का आयोजन बेहद नजदीक है।इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी काम का वक्त बाकी है। एशिया कप को लेकर टीम इंडिया अपनी तैयारियां में जुट गई है।इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम 6 दिन के लिए एक कैंप में तैयारी कर रही है। जहां खिलाड़ियों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने फिटनेस की क्रियाकलाप को एक कदम आगे बढ़ते हुए यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।यो-यो टेस्ट पास करने के बाद उनके चेहरे पर इस बात की खुशी साफ-साफ नजर आ रही है। विराट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं।
विराट ने अपनी स्टोरी में लिखा कि, “खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी” इसके आगे उन्होंने अपना यो-यो स्कोर 17.2 भी लिखा है।
विराट कोहली की गिनती भारतीय टीम के सबसे फिट क्रिकेटरों में होती है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। हालांकि उस मुकाबले में टीम इंडिया के ढेर सारी एक्सपेरिमेंट करने के चलते उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। परंतु टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में बेहतरीन शतक लगाया था।
विराट अब टीम इंडिया के लिए आगामी दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में भारत अपना दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को इसी मैदान पर खेलेगा। इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे। आपको बता दें, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। जिसमें कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं। 4 मैच पाकिस्तान की सरजमीं पर तथा 9 मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेले जाएंगे।
Asia Cup 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।