IPL2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक बीच मैदान आपस में भिड़ गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के गरमा-गरमी के बीच LSG के मेंटर गौतम गंभीर भी इस मामले में कूद पड़े थे और उन्होंने विराट कोहली को आड़े हाथ लिया था। उस समय इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। विराट कोहली से उलझने के बाद अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए। अब अफगानिस्तान ने जब वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है, तो इसमें नवीन उल हक की वापसी हुई है। नवीन उल हक करीब दो साल बाद अफगानिस्तान की वनडे टीम में वापस आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर से विराट बनाम नवीन उल हक की बहस छिड़ गई है।
प्रशंसकों को उम्मीद है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जब भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा, तो उस दौरान एक बार फिर से विराट और नवीन उल हक के बीच नोंक-झोंक देखने को मिल सकती है। दरअसल वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान की टीमें 11 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जो इस वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मैच होगा।
बताते चले कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। भारत क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। जिसके दो दिन बाद ही भारत अफगानिस्तान यानी विराट और नवीन उल हक की भिड़ंत होने वाली है। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो उसने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी को कप्तान बनाया है। इसके अलावा इब्राहिम जादरान और रहमतुल्लाह गुरबाज जैसे बल्लेबाज भी इस टीम में शामिल हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में फजलहक फारूकी और नवीन उल हक जैसे बड़े नाम तो हैं ही, परंतु राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनर इसे अधिक मजबूती दे रहे हैं।
वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की स्क्वॉड-
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक।
रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक।