Homeफीचर्डRCB को लगा दोहरा झटका, हार के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

संबंधित खबरें

RCB को लगा दोहरा झटका, हार के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच रेफरी ने लगाया भारी जुर्माना, जानिए कारण ?

IPL 2023 का 24 वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK बनाम RCB के बीच सोमवार शाम खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, और वह सातवें नंबर पर है। एक तरफ मुकाबले में मिली हार आरसीबी की चिंताएं बढ़ाने वाली थी। जबकि दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा।

CSK vs RCB मैच के दौरान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए। जिस कारण उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

शिवम दूबे के आउट होने पर मनाया आपत्तिजनक जश्न

विराट कोहली पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया, क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने पर आक्रामक और आपत्तिजनक तरीके से जश्न मनाया था। जिस कारण मैच रेफरी ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। विराट ने IPL की आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के अंतर्गत लेबल वन के अपराध को स्वीकार किया है। अर्थात उन्हें मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना चुकता करना होगा।

मैच का हाल

सोमवार शाम खेले गए इस मुकाबले में टास हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता दिया जाने पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिस कारण मैच के अंत में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62 रन,33गेंद) और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल(76 रन,36गेंद) के तेजतर्रार अर्धशतक के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय