भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरते हैं, बल्कि वह अपने निजी जिंदगी में भी कुछ ऐसे कारनामे करते रहते हैं जिसके चलते वह चर्चा का विषय बन जाते हैं। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटरों में की जाती है। विराट के स्टाइल और हैंडसम लुक की कई महिलाएं दीवानी है।आम लड़कियों को एक किनारे कर दिया जाए तो विराट कोहली पर बालीवुड की कई एक्ट्रेसेस और महिला क्रिकेटर भी मोहित नजर आती हैं।
इन सबके बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बॉलीवुड की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया विराट कोहली के कूल अंदाज को देखकर नंबर मांगते हुए नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर घूम रहा यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। यह वीडियो उस वक्त का है,जब विराट और तमन्ना एक मोबाइल फोन का विज्ञापन शूट कर रहे थे। वायरल वीडियो विराट कोहली के करियर के शुरुआती दिनों का लग रहा है। क्योंकि विराट इसमें काफी युवा नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि, विराट कोहली ने अभी हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट सीरीज में शानदार सेंचुरी लगाने वाले विराट केवल पहले वनडे मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। परंतु इस दौरान भारतीय टीम ने इस कदर एक्सपेरिमेंट किया कि विराट के बैटिंग करने का नंबर ही नहीं आया। बाकी के मुकाबलों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद को आराम दे दिया था। इसके बावजूद भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम की।
इसके अलावा इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। परंतु इसमें भारतीय सीनियर खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को हिस्सा नहीं बनाया गया है। T20 सीरीज में भारत अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुका है। उसके ऊपर सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है।