Homeफीचर्डविराट कोहली ने निजी कारण का किया खुलासा, दूसरे बेटे के बनें...

संबंधित खबरें

विराट कोहली ने निजी कारण का किया खुलासा, दूसरे बेटे के बनें पिता, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

विराट कोहली लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, इन्होंने इंग्लैंड से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों से नाम वापस लिया था, इसके बाद फिर अगले दो और मैचों से अपना नाम वापस ले लिया। इन्होंने अपने नाम वापसी का निजी कारण बताया था, लेकिन इस बात का कोई खुलासा नहीं किया। हालांकि अब विराट के निजी कारण का खुलासा हो चुका है अर्थात यह दूसरे बेटे के पिता बन गए। इस बात की जानकार विराट व अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगलवार की रात को दी।

दरअसल, विराट व अनुष्का दूसरे बेटे के माता-पिता बन गए हैं, इस बात की जानकारी इन्होंने कल यानी 20 फरवरी की रात को अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी और बताया कि हमारे बेबी का 15 फरवरी को स्वागत हो चुका है। कपल ने कहा, ‘आपकी दुआओं की दरकार है, कृपया हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।’ कपल ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। हालांकि, उसके जन्म स्थान की जानकारी को गुप्त रखा है। दरअसल ये अभी कहां हैं और किस जगह इनके बेबी का जन्म हुआ कपल ने स्वयं इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया। फिर भी दर्शक अनुमान लगा रहे हैं कि अनुष्का ने अपने बेटे को लंदन में जन्म दिया है। अकाय के जन्म से दो दिन पहले ही अर्थात 13 फरवरी को इंडस्ट्रियलिस्ट हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीटर अकांउट पर लिखा कि विराट लंदन में दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं।

विराट ने शेयर की अपनी तस्वीर

अभी हाल ही में विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर सांझा की है जिसमें ये काले रंग का एक लंबा सा कोर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं, फोटो की लोकेश से भी दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि इनके बेबी का जन्म लंदन में ही हुआ है। विराट के दूसरी बार पिता बनने पर फैंस नए-नए अंदाज में बधाइंया देते हुए नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय