Homeफीचर्डविराट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फॉलोअर्स के मामले में हासिल...

संबंधित खबरें

विराट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फॉलोअर्स के मामले में हासिल की खास मुकाम

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते रहते हैं। बल्कि वह सोशल मीडिया रूपी आभासी दुनिया में भी काफी सक्रिय रहते हैं। जिस कारण उनके चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है और उसमें भी दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। वैसे तो बतौर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन न करने का कभी-कभार उनकी आलोचना भी होती है। परंतु उनके प्रशंसकों की संख्या इतना अधिक है कि इससे उनकी सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ता है। विराट ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने 250 मिलीयन फॉलोअर्स हासिल कर लिया है। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं।

सर्वाधिक फॉलोअर्स के मामले में तीसरे नंबर पर

विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से तुलनात्मक अध्ययन करें तो विराट कोहली, पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो(585 मिलियन) और लियोनेल मेसी (464 मिलियन) से ही पीछे हैं। फॉलोअर्स के मामले में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी कम नहीं है, परंतु वह विराट के आसपास भी नहीं ठहरते हैं।पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने साल 2007 में टी 20 विश्व कप, और 2011 में वनडे विश्व कप और फिर ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वह फॉलोअर्स के मामले में भारत की खेल हस्तियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।CSK के मौजूदा कप्तान के पास इंस्टाग्राम हैंडल पर 42.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

जबकि सचिन तेंदुलकर (40.5 मिलियन) एमएस धोनी से थोड़ा पीछे हैं। वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (28.5) और टी-20 कैप्टन हार्दिक पांड्या (25.9 मिलियन) भी इस सूची में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय