HomeUncategorizedविराट कोहली या केएल राहुल? सुनील शेट्टी की नजर में सबसे अधिक...

संबंधित खबरें

विराट कोहली या केएल राहुल? सुनील शेट्टी की नजर में सबसे अधिक फिट क्रिकेटर कौन?

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। सुनील शेट्टी की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है उसके बावजूद वह जिस तरीके से फिट देखते हैं। उससे कई युवा भी मात खा सकते हैं। सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी आथिया शेट्टी का विवाह जब से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से किया है। उसके बाद से उनका जुड़ाव भी विशेष रूप से क्रिकेट के प्रति अधिक हो गया है। अब वह क्रिकेट और क्रिकेटरों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। इसके अलावा उनसे जुड़े सवालों पर भी अपनी राय रखते हैं। इन सबके बीच सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल राहुल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

क्रिकेटर की ट्रेनिंग काफी अलग

News18 से बातचीत में सुनील शेट्टी ने अपनी फिटनेस के बारे में इस बात की जानकारी दी कि वह केएल राहुल के साथ किस तरह का वर्कआउट करते हैं। उन्होंने कहा “मैं अहान और राहुल के साथ ट्रेनिंग लेता हूं ताकि उनकी तरह की ट्रेनिंग को समझ सकूं क्योंकि यह बिल्कुल अलग है। एथलीट बिल्कुल अलग स्तर पर प्रशिक्षण लेते हैं। हम, अभिनेता, अपने शरीर को सुंदर बनाने के लिए ट्रेनिंग लेते हैं। लेकिन वे इसे अगले लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। फ़ील्डिंग और बल्लेबाजी के चलते इसकी गति पूरी तरह से बदल गई है। उनसे सीखना मेरे लिए बड़ी है।”

विराट अधिक फिट

इस दौरान सुनील शेट्टी ने सबसे अधिक फिट क्रिकेटर का चुनाव भी किया है। उन्होंने विराट कोहली को केएल राहुल से अधिक फिट बताया है। सुनील शेट्टी ने कहा, ”मैं जानना चाहता हूं कि एक एथलीट क्या खाता है। मैं यह समझने के लिए राहुल से मिला कि वह उस ऊर्जा को कैसे बनाए रखते हैं और पांच दिवसीय टेस्ट मैच या एक दिवसीय टूर्नामेंट या टी20 के बाद क्या होता है। मैं उनके एनर्जी लेवल के बारे में जानना चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा, “जहां तक ​​अहान की बात है, वह मुझे लगातार मूवमेंट और कैलीस्थेनिक्स का प्रशिक्षण दे रहे हैं। अगर उनसे नहीं तो मैं और किससे सीखूंगा? मैं लगातार विकसित होने के लिए उनसे सीखता हूं। मैं एक मोटे शरीर वाले व्यक्ति से दुबले-पतले व्यक्ति में विकसित हुआ हूं, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में युवा दिखने की कोशिश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय