Homeफीचर्डVirat Kohli का शतक तय Rishikesh में PM Modi के गुरु के...

संबंधित खबरें

Virat Kohli का शतक तय Rishikesh में PM Modi के गुरु के आश्रम पहुँचे कोहली, बंद होगी Australia की बोली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु के आश्रम पहुँचे विराट कोहली। Border-Gavaskar ट्रॉफी में अब बंद होगी Australia की बोली। 3 साल से खामोश था विराट का बल्ला और फिर उन्होंने रुख किया नीमकरोली बाबा के आश्रम का जिसके बाद जब चला उनका बल्ला। गली मोहल्ले में हुआ जमकर हल्ला। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जो यादगार पारी खेली उसे लम्बे वक़्त तक हर एक भारतीय अपने सीने से लगा कर रखेगा। इसके बाद कोहली यहीं नहीं थमे उन्होंने एक महीने में 2 सैकड़ा जड़ कर सबको बता दिया कि “Form is Temporary, Class is Permanent.”

Neem Karoli Baba Ashram – Nainital, Mathura के बाद अब…..

ख़राब फॉर्म से झूझ रहे विराट कोहली ने सबसे पहले रुख किया Nainital में Neem Karoli Baba Ashram…..Kainchi Dham का। जिसके बाद उन्होंने सैकड़ा जड़ा और फिर कोहली गए मथुरा में स्थित Neem Karoli Baba में जिसके बाद फिर से उन्होंने सैकड़ा जड़ दिया। और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मिले ब्रेक के दौरान कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम भी पहुँचे। बताते चलें स्वामी दयानंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट और अनुष्का धार्मिक अनुष्ठान के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं। धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार को होने की संभावना है। इसके अलावा दोनों ने गुरु की समाधि पर पुष्प अर्पित कर ध्यान भी लगाया। और साथ ही इस दौरान विराट और अनुष्का ने ज़रूरतमंदो को खाना भी बाटा।

आश्रम में ही रात बिताएंगे Kohli

मिली जानकारी के मुताबीक विराट और अनुष्का रात में आश्रम में ही रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने आश्रम की रसोई में बना खाना ही खाया था। इसके अलावा दोनों आश्रम में होने वाली योग क्लास में भी शामिल हो सकते हैं।

क्यों Rishikesh पहुँचे Kohli

ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट में ख़राब फॉर्म के चलते विराट ने गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम का रुख किया है। क्योंकि ODI और T-20 में तो कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट में उनका खराब फॉर्म अभी भी जारी है। दरअसल नवंबर 2019 के बाद टेस्ट में वह शतक नहीं लगा पाए हैं।

कब से होगी Australia सीरीज और क्या है Team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है। रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय