बीते बुधवार को ICC ने टेस्ट टीम की रैंकिंग जारी कर दी, इसमें भारत के एक मात्र इकलौते खिलाड़ी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-10 में बनें हुए हैं, अभी जो हाल ही में इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है, इसके पहले मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 196 रनों की शानदारा शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिताया था, जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। इनके इस परफोर्मेंस के चलते इन्हें ICC की टेस्ट रैंकिंग में 20 स्थानों का फायदा पहुंचा है।
टेस्ट टीम में अगर विराट कोहली की रैंक की बात करें तो वह सातवें स्थान से एक पायदान खिसखकर छठे स्थान पर पहुंच गए, वहीं इंग्लैंड के ओली पोप 20 पायदान की छलांग लगाकर सीधे 15वें स्थान पर पहुंच गए, यहां न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 868 पाइंट के साथ पहले स्थान पर बनें हुए हैं, वहीं इंग्लैंड के जो रूट का 832 पाइंट के साथ दूसरा स्थान व 818 पाइंट के साथ तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बने हुए हैं, यहां पाकिस्तान के बाबर आजम 5वे स्थान पर हैं और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने 9वे स्थान पर हैं।
बालिंग रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं 3 भारतीय गेंदबाज
टेस्ट रैंकिंग में जहां बैटिंग की बात हो और बालिंग की न हो, तो बात अधूरी रह जाती है, तो आइये जानते हैं, टेस्ट मैच की बालिंग रैंकिंग के बारे में, यहां भारतीय गेंदबाज आर अश्विन 853 पाइंट के साथ पहले स्थान पर तिरंगा लहरा रहे हैं, दूसरे पायदान पर कगिसो रबाडा अफ्रीका से और एक स्थान के नुकासान के साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, वहीं चौथे स्थान पर जसप्रीत बमराह व छठे पर रवींद्र जडेजा टेस्ट की टॉप टेन रैंकिंग में बने हुए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी
टेस्ट की ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा सर्वोच्च शिखर पर (पहला स्थान) और इनके नीचे(दूसरे स्थान पर) आर अश्विन बैठे हुए हैं, वही अक्षर पटेल को छठा स्थान मिला हुआ है। यहां तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन व चोथे स्थान पर जो रूट और पांचवा स्थान बेन स्टोक को मिला हुआ है।