भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साल 2023 में अपने पुराने रंग में आ चुके हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक विराट का बल्ला जमकर बोला है। विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और वनडे में 2 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने IPL 2023 में अपनी टीम RCB के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया था। परंतु हैरान करने वाली बात यह है कि विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में विदेशी धरती पर शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्हें ऐसा किए हुए लगभग 5 वर्ष बीत चुके हैं। विराट ने साल 2018 में भारतीय सरजमीं के बाहर टेस्ट शतक लगाया था। उसके बाद से पड़ा सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
विदेशों में शतक का सूखा
साल 2018 के बाद से विराट कोहली कई बार शतक के करीब पहुंचे हैं। परंतु वह विदेश में शतक नहीं बना पाए। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऐसा लगा था कि विराट आज शतक के सूखे को खत्म कर देंगे। परंतु 76 रनों तक जाते-जाते वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। वेस्टइंडीज दौरे का दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो रहा है। जो विराट कोहली के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह पांचवां मुकाबला है।
विराट यह मुकाम हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। उनसे पहले महज तीन बल्लेबाज ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने भारत के लिए 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है। जबकि ऐसा करने वाले वह दुनिया के 9वें बल्लेबाज है।
जैक कैलिस को पीछे छोड़ने का मौका
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 499 मुकाबले खेलते हुए 53.48 की औसत के साथ 25461 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 75 शतक निकले हैं। विराट पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस के काफी करीब हैं। जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 519 मुकाबलों में 25534 रन बनाए हैं। विराट अब उनसे महज 73 रन पीछे हैं। यदि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इतना रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह उनसे आगे निकल जाएंगे।