भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के क्रिकेट करियर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इशांत शर्मा का मानना है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा एक कैच छोड़ने के कारण जहीर खान भारत के लिए 100 टेस्ट मैच नहीं खेल सके। जियोसिनेमा पर विशेषज्ञों के पैनल में बातचीत के दौरान इशांत शर्मा ने यह दिलचस्प कहानी दर्शकों के साथ साझा की।इशांत शर्मा ने कहा कि, कोहली ने जहीर खान की गेंद पर एक कैच छोड़ा जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।यह कैच साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान ब्रेंडन मैकुलम का था।
विराट कोहली द्वारा ब्रेंडन मैकुलम का कैच छोड़े जाने के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया। जिसके चलते कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान 680 रन बनाए।यह मैच वेलिंग्टन में खेला गया था, जिसमें कीवियों का पलड़ा भारी रहा था।
दिलचस्प किस्सा
जियोसिनेमा पर इस घटना को मजाकिया अंदाज में शेयर करते हुए इशांत ने कहा कि, ”हम न्यूजीलैंड में खेल रहे थे।ब्रेंडन मैकुलम ने 300 रन बनाए थे और जब विराट कोहली ने कैच छोड़ा तो मुझे याद है कि यह लंच के आसपास हुआ था। विराट ने जैक से सॉरी कहा और जैक ने कहा, ‘कोई चिंता नहीं, हम उसे आउट कर देंगे।’ चाय के दौरान कोहली ने फिर सॉरी कहा और जैक ने उन्हें चिंता न करने के लिए कहा।तीसरे दिन जब कोहली ने चाय के दौरान माफी मांगी तो जैक ने उनसे कहा, ‘आपने मेरा करियर खत्म कर दिया!’
इस बातचीत के दौरान जहीर खान ने मजाक में कहा कि, विराट कोहली परेशान हो सकते हैं, क्योंकि इशांत शर्मा स्टार भारतीय बल्लेबाज के बारे में ऐसी सच्चाई बता रहे हैं, जिस पर ईशांत को भरोसा था कि कोहली उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह कुछ नहीं बताएंगे।
जहीर ने आगे कहा कि, “मैंने ऐसा नहीं कहा।मैंने कहा कि केवल दो खिलाड़ी थे, पहले किरण मोरे थे जिन्होंने ग्राहम गूच को ड्रॉप किया और उन्होंने 300 रन बनाए। उसके बाद, यह विराट कोहली हैं जिन्होंने एक कैच छोड़ा और किसी ने 300 रन बनाए। फिर, उन्होंने मुझसे कहा कि इस तरह से बात न करें, स्वाभाविक रूप से क्योंकि उन्हें इसके बारे में अच्छा नहीं लगेगा। कैच छूट गया और रन बन गए।”