Homeफीचर्डबीच एशिया कप खिलाड़ी से कोच बने विराट, कोचिंग देने के एवज...

संबंधित खबरें

बीच एशिया कप खिलाड़ी से कोच बने विराट, कोचिंग देने के एवज में मिला सिल्वर बैट

रविवार को सुपर-4 की जंग में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ने वाले हैं। इस मैच में हिस्सा लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी इस समय कोलंबो में है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पूर्व टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आए हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों से मिले और बल्लेबाजी का गुर सिखाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं विराट को गुरु दक्षिणा भी मिल गया है। उन्हें श्रीलंका के एक खिलाड़ी ने चांदी का बैट गिफ्ट किया है।

BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि,”एक प्रेरणादायक बातचीत के साथ अपने वीकेंड की शुरुआत करें, विराट कोहली ने उभरते हुए क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा किए”

बताते चलें कि,भारतीय टीम को रविवार के दिन कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। पिछला मैच धुल जाने के कारण ACC ने इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में विराट का बल्ला खामोश रहा था। बारिश से प्रभावित उस मैच में वह 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे। ऐसे में फैंस को उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं।

वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम की बात करें तो उसने 5 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में दो रनों से जीत दर्ज कर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया था। वह सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। इंटरेस्टिंग यह है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 के पहले मुकाबले को छोड़कर सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। जिसकी वजह से सभी टीमें इस वक्त कोलंबो में ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय