भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दोबारा T20 में शामिल करने की वकालत की है। उनका मानना है कि अगले वर्ष होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं। T20 वर्ल्ड कप को अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है, इस मेगा इवेंट का आयोजन 4 से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। दरअसल विराट कोहली पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 98.67 की बेहतरीन औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बनाए थे।
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में विराट ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी भी खेली थी। जिसके चलते भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर मात दी थी। जिसके दम पर भारत सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाया था। विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आराम देने के नाम पर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से T20 क्रिकेट से दूर रखा जा रहा है। संजय बांगड़ ने एक बार फिर से उनके T20 क्रिकेट में वापसी की मांग कर दी है।
संजय बांगड़ का बयान
पूर्व बल्लेबाजी कोच ने विराट कोहली को T20 टीम में शामिल करने के सवाल पर कहा कि ”100 प्रतिशत, उन्हें टी20 टीम में होना चाहिए। उन्होंने पिछले टी20 विश्व कप में करीबी मैचों में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया, उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि वह(BCCI) ऐसा कर पाएंगे, विराट ने स्वयं यह अपेक्षा नहीं की होगी कि, टी20 क्रिकेट और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आऊंगा।’
इतना ही नहीं संजय बांगड़ का मानना है कि, मुश्किल परिस्थितियों में टीम को स्थिर करने के लिए कोहली जैसे खिलाड़ी का होना बहुत जरूरी है। जो उन्होंने पिछले T20 वर्ल्ड कप में करके भी दिखाया है।
संजय बांगड़ ने आगे कहा कि“आप जानते हैं कि बड़ी स्थितियों में जहाँ भावनाएँ बहुत अधिक होती हैं, एक छोटी सी गलती आपको महंगी पड़ सकती है। आपको बड़े खिलाड़ियों की जरूरत है जो उन परिस्थितियों से गुजरे हों। उस समय, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि आपका स्ट्राइक-रेट क्या है, या आपने IPL में क्या किया है? बड़े खेलों में आपको बड़े मैच वाले खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है।जिसे कोहली ने भारत-पाकिस्तान मैच में करके दिखाया था।”