Homeफीचर्डअपने कोच को कोचिंग दे रहे विराट,500वें मुकाबले से पहले चौंकाने वाला...

संबंधित खबरें

अपने कोच को कोचिंग दे रहे विराट,500वें मुकाबले से पहले चौंकाने वाला तथ्य आया सामने

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने गौरवपूर्ण क्रिकेट करियर में आज एक और खास मुकाम हासिल करने जा रहे हैं। विराट आज जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। वह भारत की तरफ से यह उपलब्धि करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस खास मौके को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इसे कोहली की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया है जिसके दम पर वह यहां तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “मैं नहीं जानता कि यह उनका 500वां मुकाबला होगा मैं नंबर्स के मामले में अच्छा नहीं हूं, परंतु यह सुनने में अच्छा है कि वह सभी खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, फिर चाहे वह टीम इंडिया में मौजूद खिलाड़ी हो या देश में जो भी इस खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

विराट से ही सीखने लगे हेड कोच द्रविड़

राहुल द्रविड़ का मानना है कि, विराट कोहली के नंबर्स और उनके रिकॉर्ड्स उनके बारे में सब कुछ बयां कर देते हैं किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। फिर भी उन्होंने कहा कि विराट कोहली कड़ी मेहनत करते हैं। उसको सिर्फ पर्दे के पीछे रहते हुए मैं ही समझ सकता हूं। इसी कारण आज वह 500वें मुकाबले तक पहुंचे हैं। यह आसानी से आपको नहीं मिलता है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है। उनकी जर्नी को देखना अभी तक काफी शानदार रहा है। जब मैं खेल रहा था तो वह टीम में आए थे। एक युवा खिलाड़ी हुआ करते थे। परंतु पिछले 18 महीनों में मुझे निजी तौर पर उन्हें जानने का मौका मिला। यह मेरे लिए भी शानदार रहा क्योंकि विराट कोहली से मैंने भी बहुत कुछ सीखा है।

बताते चलें कि,34 वर्षीय विराट से पहले पूरी दुनिया में केवल 9 ऐसे खिलाड़ी हुए हैं। जिन्होंने अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 या उससे अधिक मुकाबले खेले हैं। विराट ने 499 इंटरनेशनल मुकाबलों में 53.48 की औसत से कुल 25461 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम तीनों प्रारूपों को मिलाकर 75 शतक दर्ज है। 500 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय