क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली(87 रन, 161गेंद) और रविंद्र जडेजा(36रन,84गेंद) इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं। इस मुकाबले के रूप में विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया है।
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 या उससे अधिक मैच खेलने वाले दुनिया के 10 वें बल्लेबाज बन गए हैं।500 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है।
जैक कैलिस और पोंटिंग को छोड़ा पीछे
500वें मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं।वह दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 499 मुकाबले खेलते हुए 53.48 की औसत के साथ 25461 रन बनाए थे।उस दौरान वह रन बनाने के मामले में जैक कैलिस से 73 रन पीछे थे। इस मैच में जैसे ही उन्होंने अपना 74वां रन बनाया वह जैक कैलिस (25534 रन) से आगे निकल गए। विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट 25548 रन हो गए हैं।
इसके अलावा विराट कोहली (14409रन) ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (14366 रन) को पीछे छोड़कर घर से बाहर चौथे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (20165), कुमार संगकारा (15973) और राहुल द्रविड़ (15204) ही हैं।विराट अभी अपने 76 वें शतक से महज 13 रन दूर हैं। यदि वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं।तो विदेशी सरजमीं पर पिछले 5 साल से पड़ा शतकों का सूखा भी खत्म हो जाएगा।