Homeफीचर्ड'विराट भैया ने भागते हुए आकर मुझे गले लगाया…',डेब्यूटेंट Mukesh Kumar ने...

संबंधित खबरें

‘विराट भैया ने भागते हुए आकर मुझे गले लगाया…’,डेब्यूटेंट Mukesh Kumar ने अपने पहले विकेट पर किया जबरदस्त रिएक्ट

क्रिकेट खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलें। परंतु उनमें से यदि किसी क्रिकेटर को ऐसे बड़े खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिल जाए, जिसे वह लंबे समय तक टीवी में खेलते हुए देख-देखकर प्रेरित हुआ हो, तो उसके लिए इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती। कुछ ऐसा ही हुआ है वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मुकेश कुमार के साथ। मुकेश कुमार पिछले सात सालों में बंगाल के अंडर-23 से लेकर भारत ए तक के लिए खेल चुके हैं। उसके बाद उन्हें अब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है।

विराट के साथ खेल कर उत्साहित हुए मुकेश

मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ BCCI Tv में बातचीत करते हुए अपने पहले विकेट को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि, “मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर हमारे पास आए और उन्होंने मुझे गले लगा लिया। उनके ऐसा करते ही मैं अलग ही दुनिया में चला गया। क्योंकि जिन्हें मैं इतने सालों से टीवी में देखता आया था आज उन्होंने मुझे गले लगाया। यह अद्भुत अनुभव था।”

मुकेश कुमार ने आगे कहा कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान जब जयदेव उनादकट गेंदबाजी कर रहे थे, तो उस दौरान कप्तान रोहित ने मुझसे कहा कि,”इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलने वाला है, यहां विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। मैंने मानसिक रूप से अपने आप को तैयार रखा था। डेब्यू के एक दिन पहले मुझे जानकारी दी गई थी।”

अपने डेब्यू पर क्या बोले मुकेश कुमार ?

अपने डेब्यू टेस्ट को लेकर बातचीत करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि, “जब मुझे पता चला कि मैं सच में खेल रहा हूं तो मैं हैरान रह गया। मैं हमेशा से खेलने के लिए तैयार था इसलिए टीम के मीटिंग में गया था। मुझे लग रहा था कि शायद मौका मिल सकता है।यहां सुबह थी और भारत में शाम हो रही थी। जब मैं होटल पहुंचा तो मैंने मां से बात की मैंने कहा कि मैं देश के लिए खेलने जा रहा हूं। मेरे सभी रिश्तेदार बहुत खुश हैं। जिन्होंने हमेशा से मेरा साथ दिया है।”

बताते चलें कि, दूसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार ने 18 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 6 मेडन के साथ 48 रन खर्च किए। इस दौरान उनकी झोली में दो विकेट आया। जिसके बदौलत टीम इंडिया वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रनों पर समेटने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय